Journalist Mandeep Punia को 14 दिन की जेल, आज जमानत याचिका पर सुनवाई, Delhi Police | वनइंडिया हिंदी

2021-02-01 78

Mandeep Punia was presented in a court in Delhi on Sunday. From where Punia has been sent to judicial custody for 14 days. Mandeep Poonia was detained by the Delhi Police on the evening of January 30, after which he was arrested. Poonia is accused of allegedly abusing policemen.

पत्रकार मनदीप पूनिया को रविवार को दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया. जहां से पुनिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी की शाम सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पूनिया पर कथित रूप से पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है.

#MandeepPunia #DelhiPolice #MandeepPuniaArrest

Videos similaires